IPL 2018 : Kolkata Knight Riders Predicted XI Against Sunrisers Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2018-05-18 57

Kolkata Knight Riders needed a win to qualify for the Play-offs. But, for that KKR have to beat Sunrisers Hyderabad at Rajeev Gandhi International Stadium on Saturday. Dinesh Karthik's team is placed on the third position with 14 points in 13 matches. But, Main concern here is net Run-rate which is in Minus. So, Defeat may result in exit from Playoff as other teams are also trying their Best to qualify for the last Four.

आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव में है और शनिवार का दिन सबसे ज्यादा अहम. कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला टेबल टॉप सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. अगर ये मैच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जीतने में कामयाब रहती है. तो सीधा प्लेऑफ में जगह बना लेगी. वरना मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के मैचों के परिणाम पर प्लेऑफ का फैसला होगा. केकेआर की टीम इस समय 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. हालांकि, नेट रनरेट माइनस में है. लिहाजा, दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर को हर हाल में ये मैच जीतना ही होगा. पिछले कुछ मैचों से कोलकाता टीम अपने ट्रैक पर आ गयी है. सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. गेंदबाजी में स्पिन तिकड़ी पीयूष चावला, सुनील और कुलदीप यादव का कोई तोड़ नहीं है. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता में जब आखिरी बार ईडन गार्डन में मैच हुआ था. तो भुवनेश्वर कुमार और बिली स्टानलेक की शानदार गेंदबाजी ने मेजबान को 138 पर ही रोक दिया था. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिला दी थी. टीम इस समय अच्छे मोमेंटम में है, इसलिए दिनेश कार्तिक बदलाव नहीं करना चाहेंगे.